Bhopal: अच्छी खबर! MP का पहला मेट्रो वाला शहर बनेगा भोपाल, ये है पूरी डिटेल
Bhopal: एम्स से सुभाष नगर का मार्ग तैयार होने के बाद सुभाष नगर से करोंद के बीच यानी बाकी के 9.83 किमी मेट्रो रूट का काम होगा। इस मार्ग पर 39 एकड़ से अधिक जमीन एक्वायर की जा रही है। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों की लगभग 8 एकड़ जमीन पर 5 प्लाजा, 6 स्टेशन, 4 पार्किंग व 2 यार्ड बनेंगे। गत दिनों कोच खरीदने समेत पटरियां बिछाने से लेकर अन्य महत्वपूर्ण निविदाओं को मंजूरी दी है।
लेक सिटी भोपाल में पटरियों पर जल्द दौड़ेगी मेट्रो रेल (सांकेतिक तस्वीर)
- भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 81 कोच खरीदे जाएंगे
- मेट्रो स्टेशन 100 मीटर लंबे और 14 मीटर चौड़े होंगे
- 9 महीने बाद लोगों की मेट्रो ट्रेन में सफर करने की राह सुगम होगी
एमपीएमआरसी के एमडी मनीष सिंह के मुताबिक, गत दिनों कोच खरीदने समेत पटरियां बिछाने से लेकर अन्य महत्वपूर्ण निविदाओं को मंजूरी दी है। जिसमें भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 81 कोच खरीदे जाएंगे। एमडी के मुताबिक, 421 करोड़ रुपए से सुभाष नगर अंडरब्रिज से लेकर एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी सिटी, एमपी नगर जोन-1 व आयकर भवन तक कुल 8 मेट्रो रेलवे स्टेशन बन रहे हैं। सुभाषनगर में स्टेशन का काम जमीन से ऊपर दिख रहा है। स्टेशन 100 मीटर लंबे और 14 मीटर चौड़े होंगे।
पर्यावरण की सेहत सुधरेगी
बता दें कि, भोपाल में लोकल परिवहन के लिए 352 सिटी बसें सडकों पर दौड़ रही हैं। इसके अलावा ऑटो, ई-रिक्शा और हजारों निजी वाहन भी हैं। वाहनों की भरमार होने के चलते शहर में ट्रैफिक का भारी दवाब रहता है। राजधानी में कई ट्रैफिक प्वाइंट तो ऐसे हैं जहां पीक ऑवर्स के समय जाम की स्थिति बन जाती है। मेट्रो ट्रेन चलने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा। वहीं निजी वाहन धारकों की जेब का भार भी कम होगा। इसके अलावा सबसे अहम बात तो ये है कि, प्रदूषण घटने से शहर के पर्यावरण की सेहत सुधरेगी।
सितबंर तक ये प्रोजेक्ट होंगे पूरे
एमपीएमआरसी के एमडी मनीष सिंह के मुताबिक सुभाष नगर से करोंद तक मेट्रो अंडरग्राउंड होगी। एम्स से सुभाष नगर का मार्ग तैयार होने के बाद सुभाष नगर से करोंद के बीच यानी बाकी के 9.83 किमी मेट्रो रूट का काम होगा। इस मार्ग पर 39 एकड़ से अधिक जमीन एक्वायर की जा रही है। इसके अलवा अलग-अलग स्थानों की लगभग 8 एकड़ जमीन पर 5 प्लाजा, 6 स्टेशन, 4 पार्किंग व 2 यार्ड बनेंगे। वहीं ओल्ड सिटी में अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था पर भी काम किया जा रहा है। एमडी के मुताबिक, बोगदा ब्रिज के पास मेट्रो का जंक्शन बनेगा, यहां दोनों लाइनें आकर मिलेंगी। यहीं से मेट्रो अंडरग्राउंड हो जाएगी। पहला भूमिगत स्टेशन मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बनेगा, जहां ईरानी डेरे की जमीन ली गई है। नादरा बस स्टैंड का मेट्रो स्टेशन भी भूमिगत होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited