खरगोन में बड़ा एक्सीडेंट, देखें कैसे एक बस पानी में गिरती दिख रही है, Viral हो रहा वीडियो

khargone bus accident viral video: खरगोन शहर के गोगावा थाना क्षेत्र के रोडिया के पास सड़क हादसा हुआ, यात्रियों से भरी बस 20 फीट ऊंची पुलिया से नदी में जा गिरी।

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक निजी यात्री बस से गिरते हुए वीडियो वायरल हुआ है वीडियो में बस नदी में सीधे गिरती दिखाई दे रही है बस के ठीक पीछे चल रही गाड़ी से किसी ने ये वीडियो बनाया है इस दुर्घटना में, करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, गोगांवा थाने के रोडिया के पास की घटना है।

Madhya Pradesh: पीएम मोदी की जनसभा में जा रही बस हुई हादसे का शिकार, 39 भाजपा कार्यकर्ता घायल

बताया गया है कि बस में करीब 22 यात्री सवार थे, इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई फिर वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी यात्रियों को बाहर निकाला।

बस ग्राम रोडिया के समीप करीब 20 फीट ऊंची पुलिया से नीचे जा गिरी

बताया जा रहा है कि बस का टायर फटने के चलते हादसा हुआ वहीं हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया, बस खरगोन से सनावद जा रही थी यात्रियों से भरी यह बस ग्राम रोडिया के समीप करीब 20 फीट ऊंची पुलिया से नीचे जा गिरी, बस लगभग सीधी नदी में गिरी थी चूंकि नदी में पानी कम था, इसके चलते कम लोग घायल हुए।

'अचानक से बस का टायर फटा, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया'

बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई, उन्हें नजदीकी अस्पताल में भेजा गया वहीं बस के ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया उधर बस में सवार यात्रियों ने बताया कि अचानक से बस का टायर फटा, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पुलिया से नदी में जा गिरी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited