Dewas : गो हत्यारे की जमकर धुनाई, मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई ; ऐसे करता था मांस की सप्लाई

मध्य प्रदेश के देवास में गो-हत्या के आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक, आरोपी गो-हत्या कर मांस को थैले में भरकर तस्करी करने ले गया था।

Big Action on Cow slaughter house

देवास न्यूज

देवास: जिले के बरौठा थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा से गो-हत्या का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के आरोपों के मुताबिक, कुछ लोग रविवार तड़के एक गाय की हत्या कर उसका मांस थैलों में भर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान मांस की तस्करी से पहले ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी और बाद में उसे संबंधित थाने की पुलिस को सौंप दिया। आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के घर को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - MP में दलित दंपति से क्रूरता, खंभे से बांधा; जूतों की माला पहनाकर किया ये शर्मनाक काम

हिन्दू संगठन ने की कार्रवाई की मांग

दरअसल, इलाके के लोगों को गो-तस्करी को लेकर सूचनाएं मिल रहीं थी। रविवार की सुबह बरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा के पास गो-हत्या के मामले में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को धर दबोचा और सार्वजनिक रूप से उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। मामले की जानकारी लगते ही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और देवास बरौठा रोड जामकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आमीन पिता याकूब शाह निवासी बड़ा बाजार मोमन टोला के खिलाफ कार्रवाई करने के इरादे से निगम की टीम के साथ उसके घर पहुंच गई।

आरोपी के घरवालों ने किया विरोध

हिंदू संगठनों ने आरोपी के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की मांग की। आरोप सही पाए जाने पर निगम की टीम ने आरोपी आमीन के मकान को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान प्रशासन को आरोपियों के परिवार वालों के विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन माहौल न बिगड़े, इसलिए कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौके मौजूद रहा। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited