इंदौर में भाजपा नेता की पत्नी ने की आत्महत्या, तीन महीने पहले हुई थी पति की हत्या

इंदौर में भाजपा नेता की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले ही उनके पति की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सांकेतिक फोटो।

मध्य प्रदेश के इंदौर में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की इंदौर इकाई के एक पदाधिकारी की हत्या के तीन महीने बाद उसकी पत्नी ने बुधवार को कथित तौर पर फंदे से लटककर जान दे दी। एमजी रोड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दीपिका कल्याणे (28) ने अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर कथित तौर पर फांसी लगा ली।

पुलिस ने शुरू की जांच

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने बताया कि पुलिस को दीपिका की कथित आत्महत्या से पहले उनके द्वारा छोड़ा गया कोई पत्र नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसकी मौत की तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है।

तीन महीने पहले हुई थी पति की हत्या

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दीपिका के पति और भाजयुमो की शहर इकाई के उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे (35) की एमजी रोड थाना क्षेत्र में 22 और 23 जून की दरमियानी रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश में कल्याणे की हत्या के आरोप में उनके दो पड़ोसियों - अर्जुन पथरोड़ और पीयूष पथरोड़ को भोपाल के अंतरप्रांतीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के बाहर से 24 जून को गिरफ्तार किया गया था।
End Of Feed