महाकाल के दरबार में झूमते नजर आए अक्षय कुमार और शिखर धवन, देखें VIDEO
Ujjain News: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और क्रिकेटर शिखर धवन उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में झूमते नजर आए। अपने जन्मदिन के मौके पर एक्टर खिलाड़ी कुमार महाकाल के धाम पहुंचे। वो शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भस्म आरती में भी शामिल हुए। उनके साथ इस मौके पर धवन भी नजर आए।
महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता अक्षय कुमार।
Akshay Kumar In Ujjain: उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। महाकाल के दरबार में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी हाजिरी लगाई। अक्षय कुमार के साथ उनकी बहन अलका हीरानंदानी, भांजी सिमर और अभिनेता के बेटे आरव ने महाकाल के दर्शन किए।
भस्म आरती में शामिल हुए अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया। अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' के लिए भी प्रार्थना की। बता दें, अक्षय कुमार इससे पहले अक्टूबर 2021 में फिल्म OMG-2 की शूटिंग के लिए उज्जैन पहुंचे थे। उज्जैन में उनकी इस फिल्म की शूटिंग एक हफ्ते तक चली थी।
जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा नहीं हो सकता
अक्षय कुमार महाकाल के दरबार में हुई भस्म आरती में परंपरागत वेशभूषा में दिखे। अक्षय ने धोती - सोला पहना हुआ था। सभी ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान शिव का जाप किया। अक्षय ने कहा कि जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है कि साक्षात भगवान महाकाल के दर्शन मिल जाएं।
देखें वीडियो
महाकाल की आरती में शिरकत करते वक्त अभिनेता अक्षय कुमार और शिखर धवन भक्ति में लीन नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह धवन और कुमार बाबा की आरती में मग्न हैं। महाकाल मंदिर में अक्षय और शिखर के अलावा साइना नेहवाल भी अपने पिता डॉ. हरवीर सिंह और मां उषा नेहवाल के साथ पहुंचीं। नंदी हॉल से साइना ने भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited