MP के खरगोन में दर्दनाक हादसाः 50 फुट ऊंचे पुल से नीचे जा गिरी बस, 22 की मौत, चार-चार लाख के मुुआवजे का ऐलान
Bus Accident in Khargone : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया गया है कि बोराड़ नदी के पुल से बस नीचे गिर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में 22 की मौत बताई गई है।
ओवरलोडिंग के कारण हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, एक ट्रैवल कंपनी की बस खरगोन से इंदौर की ओर जा रही थी। खरगोन-ठीकरी मार्ग पर बने पुल से जिस समय बस गुजर रही थी ठीक उसी समय वह पुल से नीचे की ओर गिर गई। तेज आवाज आने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा के स्थान के बारे में पुलिस ने बताया है कि जिस जगह ये दुर्घटना हुई वह दसंगा गांव नामक जगह थी। बस को नीचे गिरा देख ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। उसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। ग्रामीणों की सूचना पर विधायक रवि जोशी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि यात्री बसों के ड्राइवर रोज क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर यहां से गुजरते हैं जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। कई बार उन्हें मना किया जा चुका है, लेकिन वे अपनी मनमानी करते हैं। पुलिस का कहना है कि खरगोन हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की मौत होने की भी संभावना है।
सीएम शिवराज ने जताया दु:खमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और चार लाख रुपये देने का ऐलान किया। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एमपी सरकार के द्वारा ही घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी।
राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने किया ट्वीट
खरगोन हादसे में 22 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने शोक प्रकट किया। राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा कि 'खरगोन, मध्यप्रदेश में हुए बस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर से मुझे अत्यंत दुख हुआ है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।' वहीं, पीएमओ की ओर किए गए ट्वीट में पीएम मोदी के हवाले से लिखा गया कि, 'खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited