MP के खरगोन में दर्दनाक हादसाः 50 फुट ऊंचे पुल से नीचे जा गिरी बस, 22 की मौत, चार-चार लाख के मुुआवजे का ऐलान

Bus Accident in Khargone : मध्‍य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया गया है कि बोराड़ नदी के पुल से बस नीचे गिर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में 22 की मौत बताई गई है।

Bus Accident in Khargone : मध्‍य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया गया है कि बोराड़ नदी के पुल से बस नीचे गिर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में 22 की मौत बताई गई है और कहा जा रहा है कि कई अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मौतों के आंकड़े पर कहा कि कई और लोगों की भी मौत की आशंका है। हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दु:ख व्‍यक्‍त किया और मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की।

संबंधित खबरें

ओवरलोडिंग के कारण हुआ हादसा

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक, एक ट्रैवल कंपनी की बस खरगोन से इंदौर की ओर जा रही थी। खरगोन-ठीकरी मार्ग पर बने पुल से जिस समय बस गुजर रही थी ठीक उसी समय वह पुल से नीचे की ओर गिर गई। तेज आवाज आने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा के स्‍थान के बारे में पुलिस ने बताया है क‍ि जिस जगह ये दुर्घटना हुई वह दसंगा गांव नामक जगह थी। बस को नीचे गिरा देख ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। उसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस के जवानों ने रेस्‍क्‍यू अभियान शुरू किया। ग्रामीणों की सूचना पर विधायक रवि जोशी भी दुर्घटनास्‍थल पर पहुंचे। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि या‍त्री बसों के ड्राइवर रोज क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर यहां से गुजरते हैं जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। कई बार उन्‍हें मना किया जा चुका है, लेकिन वे अपनी मनमानी करते हैं। पुलिस का कहना है कि खरगोन हादसे में ड्राइवर, कंडक्‍टर और क्‍लीनर की मौत होने की भी संभावना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed