MP में बड़ा हादसा, पुलिया से नीचे गिरी तेज रफ्तार बस, दो लोगों की मौत और 40 घायल

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। यह बस इंदौर से अशोकनगर जा रही थी तभी रास्ते में हादसा हो गया।

accident

पुलिया से नीचे गिरी बस

तस्वीर साभार : IANS

Rajgarh Bus Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में यात्री बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 40 लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर से अशोकनगर की ओर जा रही निजी यात्री बस आगरा-मुंबई हाईवे पर पचोर के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में हरिओम और एक अन्य यात्री की मौत हुई है, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को शाजापुर और इंदौर उपचार के लिए रेफर किया गया है।

घायलों को अस्पतालों में भेजा गया

बताया गया है कि बस तेज रफ्तार से जा रही थी और उसका संतुलन बिगड़ गया। बस पुलिया से नीचे गिरी और यात्रियों में अफरा तफरी मच गई, साथ ही चीख पुकार भी सुनाई देने लगी। पुलिस को जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली, एक दल मौके पर पहुंचा, वहीं स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए। राहत और बचाव कार्य चलाकर घायलों को विभिन्न अस्पतालों तक भेजा गया। यह हादसा जब हुआ तो मौके पर काफी अंधेरा था, मगर राहत और बचाव कार्य के चलते घायलों को सुरक्षित अस्पताल तक ले जाया गया।

ये भी पढ़ें- Greater Noida News: अपनी ही गाड़ी में किडनैप हुआ कारोबारी, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बचाया

हादसे के वक्त सो रहे थे यात्री

एक यात्री ने बताया कि हम सभी गहरी नींद में थे और अचानक एक झटका सा लगा और कुछ ही देर में नजर आया कि बस किसी गड्ढे में है। थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हुई है, जिनमें एक की पहचान कर ली गई है और दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। घायलों को पचोर के अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार हुआ और 22 घायलों को शाजापुर के अलावा पांच गंभीर को इंदौर भेजा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited