MP में दर्जा प्राप्त मंत्री बनकर चला रहा था फर्जीवाड़े का खेल, पुलिस ने मामला किया दर्ज

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति फर्जी पत्र लिखकर विभाग में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि पत्र में लिखे गया विभाग अस्तित्व में ही नहीं है-

मध्य प्रदेश में फर्जीवाड़े का खेल

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक फर्जी सरकारी पत्र सामने आने के बाद भिंड जिले के एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि फर्जी पत्र में लिखा था कि उस व्यक्ति को एक विभाग में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। पत्र में इस विभाग का नाम था वह अस्तित्व में ही नहीं है। जिलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद मनोज श्रीवास नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच की मांग
पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि फर्जी पत्र में उल्लेख किया गया था कि भिंड जिले के गोहद कस्बे के निवासी श्रीवास को मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। इस पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भिंड जिले के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर ने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच की मांग की।
End Of Feed