इंदौर के 200 साल पुराने मंदिर में विवाह समारोह पर बवाल, लोगों ने जताई नाराजगी; जांच का आदेश

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 200 साल पुराने मंदिर में विवाह समारोह को लेकर बवाल मच गया है। स्थानीय लोगों ने विवाह समारोह को लेकर नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि समारोह की वजह से आम भक्तों को मंदिर में भगवान का दर्शन नहीं हो पाया-

Indore News: इंदौर में करीब 200 साल पुराने गोपाल मंदिर में विवाह समारोह के आयोजन पर बवाल मचने के बाद प्रशासन ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि शहर के राजबाड़ा क्षेत्र के उस गोपाल मंदिर में रविवार को एक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसका केंद्र सरकार की ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजना के तहत करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से पुनरुद्धार किया गया है।

वैदिक पद्धति से शादी की रस्में पूरी की गई

चश्मदीदों के मुताबिक इस समारोह के लिए मंदिर परिसर में विशेष साज-सज्जा की गई और वैदिक पद्धति से शादी की रस्में अदा किए जाने के साथ ही मेहमानों के लिए भोज का इंतजाम भी किया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भगवान कृष्ण के ऐतिहासिक मंदिर में इस आयोजन से आम भक्तों को दर्शन में परेशानी हुई और मंदिर परिसर के आस-पास यातायात बाधित हुआ।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Naxalites Wedding:आत्मसमर्पित नक्सलियों ने विवाह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बुलाया, लिया आशीर्वाद

Makar Sankranti Special Rangoli Design 2025: रंग-बिरंगी रंगोली से सजाएं आंगन.. मकर संक्रांति 2025 पर बनाएं ऐसी सिंपल, ईजी, लेटेस्ट रंगोली डिजाइन्स फोटो

Makar Sankranti 2025 Ki Hardik Shubhkamnaye: पतंगों का नशा.. मकर संक्रांति 2025 पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कहें मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त

Makar Sankranti Recipes 2025: मकर संक्रांति के दिन क्या खाना चाहिए? दही-चूड़ा से गजक और चिक्की तक, उत्तरायण पर खाई जाती हैं ये 5 चीजें

Makar Sankranti Wishes in Marathi: कणभर तिळ मनभर प्रेम, अपनों को मराठी में कहें हैप्पी मकर संक्रांति च्या हार्दिक शुभेच्छा, देखें विशेस इन मराठी