Chhath 2024: भोपाल स्टेशन पर छठ यात्रियों का हुजूम, भीड़ को संभालने के लिए सुरक्षा बल की तैनाती

Bhopal News: भोपाल रेल मंडल में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए, रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने भोपाल और इटारसी रेलवे स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन रणनीतियों को लागू किया है। ट्रेनों पर भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थित बोर्डिंग के लिए तैनात किए गए -

फाइल फोटो

Bhopal News: दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा इटारसी व अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी है, यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए सुरक्षा बल को तैनात किया है। सुरक्षा बल के जवान यात्रियों को कतारबद्ध कर गाड़ियों में चढ़ने की हिदायतें दे रहे है।

भोपाल रेल मंडल में यात्रियों की बढ़ती भीड़

भोपाल रेल मंडल में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए, रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने भोपाल और इटारसी रेलवे स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन रणनीतियों को लागू किया है। भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर वाणिज्य पर्यवेक्षक एवं आरपीएफ निरीक्षक, उप-निरीक्षक, और सहायक कर्मचारी प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज (एफओबी) और ट्रेनों पर भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थित बोर्डिंग के लिए तैनात किए गए ।

End Of Feed