बोरवेल में गिरने से एक और जिंदगी खत्म, 10 साल के मासूम की नहीं बच सकी जान
मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को एक 10 साल का बच्चा फिसलकर 140 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। बच्चा करीब 39 फुट की गहराई में फंस गया। जिसे बचाने के लिए बोरवेल के समानांतर गड्ढा खोदा गया है। रविवार सुबह बच्चे को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बचाव अभियान जारी
Guna Accident News: मध्य मध्य प्रदेश के गुना जिले में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। कई एजेंसियों की मदद से 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को बच्चे को बाहर निकाला गया था। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बाहर आकर बच्चे ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
सुमित मीणा नाम का बच्चा गुना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पिपलिया गांव में शनिवार शाम करीब पांच बजे बोरवेल में गिर गया था। पिपलिया गांव राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आता है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब बच्चे को बाहर निकाला गया तो वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। गुना के पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि लड़के को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखकर राघौगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया।
बच्चे के हाथ-पैर भीगे और सूजे थे
गुना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने अस्पताल में संवाददाताओं को बताया, “खेद के साथ यह बताना पड़ रहा है कि वह (बच्चा) जीवित नहीं है।” उन्होंने बताया, “बच्चा पूरी रात ठंड के मौसम में संकरे बोरवेल में रहा। उसके हाथ-पैर भीगे और सूजे हुए थे। उसके कपड़े भी गीले थे और उसके मुंह में कीचड़ पाया गया था।” ऋषिश्वर ने बताया कि चिकित्सकों ने हाइपोथर्मिया (एक ऐसी स्थिति जो तब होती है जब शरीर का तापमान 95 डिग्री फारेनहाइट से कम हो जाता है) के कारण शरीर के अंग जमने की भी जांच की।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Kal Ka Mausam, [30 DEC 2024]: दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड, कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा कल मौसम का हाल
Mathura Road Accident: ओवरटेक की कोशिश में ट्रैक्टर से टकराया ट्रक, तीन लोगों की मौत
भोजपुरी लोक गायिका देवी का दावा- उन्हें 'रघुपति राघव भजन' गाने से रोका गया, माफ़ी मांगने के लिए किया गया मजबूर
यूपी के स्कूल में रैगिंग! सीनियर ने जूनियर छात्र के साथ किया उत्पीड़न; पॉक्सो के तहत मामला दर्ज
Jaipur Fire: विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited