Emergency के खिलाफ लड़ने वालों को MP में टोल नाकों पर छूट और एयर एंबुलेंस सहित कई सुविधाएं

देश साल 1975 से 1977 तक लगाए गए आपातकाल को याद कर रहा है। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकतंत्र सेनानियों के लिए टोल नाकों पर छूट और एयर एंबुलेंस की सेवा सहित कई घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

देश में साल 1975 के आपातकाल को 49 साल हो गए हैं। कल यानी मंगलवार को संसद सहित देश के कई हिस्सो में 25 जून 1975 को देश में लगे आपातकाल को याद किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित 'लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक सम्मेलन' में कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि आपातकाल की संघर्ष गाथा को कोर्स में शामिल किया जाएगा और छात्रों को इमरजेंसी का पाठ पढ़ाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई और घोषणाएं भी की, चलिए जानते हैं -

ताम्र पत्र देगी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि लोकतंत्र सेनानियों को राज्य के सर्किट हाउस में 50 फीसद रियायत पर तीन दिन के लिए आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यही नहीं उस दौर में लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ने वाले सेनानियों को सम्मान स्वरूप ताम्र पत्र भी भेंट किए जाएंगे।

टोल नाकों पर छूट

आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ने वाले लोकतंत्र सेनानियों को राज्य में टोल नाकों पर टोल टैक्स में छूट देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से इलाज पर हुए खर्च के भुगतान में किसी तरह की देरी नहीं होगी।

एयर एंबुलेंस भी देगी सरकार

यही नहीं मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इलाज के लिए बड़े अस्पताल या किसी अन्य महानगर जाने के लिए सरकार एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी। गंभीर बीमारी या गंभीर रूप से किसी स्वास्थ्य समस्या में लोकतंत्र सेनानी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के दूरस्थ नगरों तक संचालित एयर टैक्सी सुविधा में उन्हें 25 फीसद रियायत दी जाएगी। यही नहीं स्वतंत्रता सेनानियों की ही तरह लोकतंत्र सेनानियों के लिए भी सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार की व्यवस्था होगी। लोकतंत्र सेनानियों के अंतिम संस्कार के लिए पूर्व में 8 हजार रुपये की राशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया जाएगा। यही नहीं मीसा बंदियों के बच्चों और परिजनों को विभिन्न उद्योगों और निवेश की योजनाओं से संबंधित ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed