मुख्यमंत्री ने भिण्ड में 193 करोड़ की योजनाएं समर्पित कीं, किसान कल्याण और फसल बीमा के रुपये भी ट्रांसफर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिण्ड को 193 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया, जबकि कुछ का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने यहां किसान कल्याण योजना और फसल बीमा योजना का पैसा भी ट्रांसफर किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल : मध्य प्रदेश के भिण्ड में किसान एवं सहकारिता सम्मेलन का आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 80 लाख से अधिक किसानों को किसान कल्याण योजना के एक हजार, 816 करोड़ रुपये और 25 लाख को फसल बीमा योजना के 755 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री ने 193 करोड़, 35 लाख रुपये मूल्य के 68 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने नयागांव में महाविद्यालय आरंभ करने, गौरी सरोवर तालाब का विकास कर उसका संपूर्ण कायाकल्प करने, मेहगांव को नगर पंचायत बनाने, भिण्ड के महाविद्यालय में कृषि संकाय आरंभ करने, इटावा से भिण्ड मार्ग निर्माण और लेलवारी पुल निर्माण की घोषणा भी की।

डॉ. यादव ने यहां जन आभार यात्रा की, जिसके बाद वह सम्मेलन स्थल पहुंचे और जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर उनका अभिवादन किया गया। मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला और सांसद संध्या राय विशेष रूप से उपस्थित थीं।

End Of Feed