MP News: मजदूरों के लिए बड़ी सौगात, मजदूरी दरों में होगा इजाफा, सीएम मोहन यादव ने किया एलान
मध्य प्रदेश के मजदूरों के लिए खुशखबरी है। उनकी मजदूरी में बड़ा इजाफा होने वाला है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मजदूरी में इजाफा करने का ऐलान किया है।
मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य के मजदूरों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने उनकी मजदूरी में इजाफा करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मजदूरों की मजदूरी में इजाफा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि 10 वर्षों से मजदूरी की दरों में कोई बदलाव नहीं आया है। अब इसमें बदलाव किया जा रहा है। सीएम मोहन यादव ग्वालियर के विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने यह घोषणा की।
मजदूरी में हुआ कितना इजाफा
अकुशल मजदूरों को अब तक 1625 रुपये मासिक मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 11450 रुपये किया जा रहा है, वहीं अर्धकुशल मजदूरों को मिलने वाली 1764 रुपये की राशि बढ़ाकर 12446 रुपये की जा रही है। इसी तरह खेतिहर मजदूर को मिलने वाली मजदूरी को 1396 से बढ़ाकर 9160 रुपये किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग, जो पूरे समय मजदूरी नहीं करते, बल्कि कुछ समय मजदूरी करते हैं अर्थात पार्ट टाइम मजदूरी करते हैं, उनके लिए भी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। ऐसे मजदूरों को संबल योजना से जोड़ा जा रहा है।
संबल योजना के तहत धनराशि ट्रांसफर
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत 30591 मजदूरों के बैंक खाते में 678 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। इसके अलावा एयरपोर्ट परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस मौके पर राज्यपाल मंगु भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बंगाल के नदिया जिले में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, कई महीने पहले आए थे भारत
महाकुंभ मेले में आ रहे हैं तो ये 5 काम जरूर करें, हमेशा यादों में बसी रहेगी ये धार्मिक यात्रा
Muzaffarnagar: ट्रक से भिड़ंत के बाद कार बनी आग का गोला, हादसे में तीन लोग बुरी झुलसे
26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर इस समय नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, रिपब्लिक डे वीक में रोजाना ढाई घंटे आसमान में नहीं दिखेगा प्लेन
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited