7,800 टॉपर छात्र-छात्राओं को CM चौहान ने ​भेंट की स्कूटी, शहडोल को दी विकास कार्यों की सौगात

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री निशवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं आहार अनुदान योजना के अंतर्गत बैगा, भारिया, सहरिया जनजातिय की बहनों को 1 हजार रुपए प्रतिमाह देता था। इस योजना को कमलनाथ ने बंद कर दिया था। बाद में जब मैं सीएम बना तो फिर योजना शुरू की।

टॉपर्स को स्कूटी की चाबी वितरित करते सीएम शिवराज सिंह चौहान।

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को 7,800 टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी खरीदने के लिए 79 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपए राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री ने कुछ छात्र—छात्राओं को अपने हाथ से स्कूटी भी सौंपी। शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं बहुत प्रसन्‍न हूं, क्‍योंकि आज मेरे सभी टॉपर बेटे-बेटियों को स्‍कूटी मिल रही है। सीएम ने कहा कि भांजे-भांजियों की पढ़ाई में कोई दिक्कत न रहे, इसके लिए हमने कई योजनाएं बनाईं हैं। पूरी पढ़ाई फ्री में करवाई जाएगी। पढ़ाई के बाद तुम्‍हारे रोजगार का इंतजाम भी कर दिया है। कल हमने मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओं योजना लॉन्‍च की है।

संबंधित खबरें

कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री निशवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं आहार अनुदान योजना के अंतर्गत बैगा, भारिया, सहरिया जनजातिय की बहनों को 1 हजार रुपए प्रतिमाह देता था। इस योजना को कमलनाथ ने बंद कर दिया था। बाद में जब मैं सीएम बना तो फिर योजना शुरू की।

संबंधित खबरें

शहडोल को दी ये सौगातें

शहडोल को नगर निगम बनाया जाएगा, यहां नया कॉलेज खुलेगा। शहडोल में एयरपोर्ट बनाया जाएगा, यहां से सीधे नागपुर तक ट्रेन चलाई जाएगी। यह तोहफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले वासियों को दिया। बुधवार को मुख्यमंत्री में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जन दर्शन यात्रा भी की।

संबंधित खबरें
End Of Feed