मध्य प्रदेश में पैदा होने वाली हर लाड़ली बनेगी लखपति, जानें क्या है सरकार की योजना

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये दावा किया है कि एमपी में पैदा होन वाली हर लाड़ली लख​पति बनेगी। उन्होंने टीकमगढ़ के जतारा में विकास पर्व के तहत करोड़ों रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी। सीएम शिवराज जन दर्शन यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस ने बुंदेलखंड का विकास रोका था।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने करोड़ों रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी।

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा में विकास पर्व के अंतर्गत आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक-एक परिवार को हर साल 72 हजार रुपये दे रही है। प्रदेश में जिन नागरिकों के पास रहने के लिए जमीन नहीं है, उनको सरकार की ओर से पट्टा देने की योजना है। हम स्कूल के टॉपर बच्चे को स्कूटी दिलवा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई का खर्च शिवराज सरकार उठा रही है। फीस कितनी भी हो फीस मम्मी-पापा नहीं मामा शिवराज भरवाएंगे। 15 अगस्त तक एक लाख पदों पर भर्ती पूरी हो जाएगी, इसके बाद भी भर्ती अभियान जारी रहेगा। सरकार ने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना बनाई है। 13 अगस्त से इसकी शुरुआत हो रही है।'

संबंधित खबरें

138 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात

संबंधित खबरें

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर लगभग 138 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की विभिन्न सौगातें दीं। मुख्यमंत्री ने 59.89 करोड़ रुपये लागत की नल जल योजना और 42 करोड़ रुपये लागत की सड़क समेत अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने यहां ऐतिहासिक रोड-शो भी किया। इस रोड-शो में काफी जन-सैलाब उमड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed