कांग्रेस बेईमानी कर रही है, कमल नाथ से सावधान रहना! CM शिवराज ने ऐसे साधा निशाना
Shivraj Singh Chouhan Slams Kamal Nath: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर के नौगांव में जन दर्शन यात्रा की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमल नाथ और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। शिवराज ने कहा कि कमल नाथ तो उद्योगपति है, गरीबों का दर्द क्या जाने। गरीबों का दर्द शिवराज ही समझ सकता है, कमल नाथ नहीं।
सीएम शिवराज ने कमलनाथ को सुनाई खरी-खोटी।
CM Shivraj Slams Congress: 'कांग्रेस बेईमानी कर रही है, कमल नाथ से सावधान रहना...' ये सलाह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। शनिवार को सीएम शिवराज ने कांग्रेस और कमलनाथ पर विकास पर्व के अवसर पर छतरपुर जिले के नौगांव में आयोजित 'जन दर्शन' कार्यक्रम में जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेंदुपत्ता तोड़ने वाले भाई-बहनों को जब मैंने उनके पैरों में चप्पल पहनाई, तो कमल नाथ ने मजाक बनाया। कमल नाथ तो उद्योगपति है, वह गरीबों का दर्द क्या जाने?
कमलनाथ पर बरसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे मजाक उड़ा रहे थे कि शिवराज तो जूता और चप्पल दे रहा है। कमल नाथ से मैं कहना चाहता हूं कि कमल नाथ, तुम नंगे पांव चलने वाले भाई बहनों का दर्द क्या समझो? मुख्यमंत्री ने नौगांव क्षेत्र को हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी। सीएम शिवराज ने कहा कि गरीबों का दर्द शिवराज ही समझ सकता है, कमल नाथ नहीं।
रक्षा बंधन पर बहनों से संवाद करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा 10 तारीख को 1:00 बजे फिर मैं आपके खाते में पैसा डालने आऊंगा। फिर राखी के 30 तारीख के मौके से 2 दिन पहले 28 अगस्त को टीवी के माध्यम से बहनों से मिलूंगा।
मां, बहन, बेटी की इज्जत सबसे बड़ी- शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां, बहन और बेटियों की इज्जत मेरे लिए सबसे बड़ी है। इसलिए मध्य प्रदेश में हमने एक कानून बनाया कि मासूम बिटिया के साथ अगर कोई दुराचार करेगा, गलत काम करेगा तो सीधा फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। उसे नहीं छोडूंगा और उनके घर पर भी मामा बुलडोजर चलवाएगा।
शिवराज ने कहा- फिर भरे जाएंगे बहनों के फॉर्म
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी 21 से 23 वर्ष उम्र और ट्रैक्टर वाले परिवार की बहनों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। जो बहनें योजना में छूट गई हैं, अगले महीने से उनका रजिस्ट्रेशन फिर से किया जाएगा। सभी बहनों को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनों टीकमगढ़ जिले वालों, ये शिवराज की गारंटी है कि जिनके पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उनको पट्टा देकर रहने की जमीन का मालिक बनाऊंगा। भू-माफिया, बदमाशों को किसी भी कीमत पर नहीं छोडूंगा। उनके जमीन वापस ली जाएगी। पहले प्लाट का मालिक उसके बाद धीरे-धीरे मकान बनाया जाएगा।
1 हजार रुपये से स्वावलंबी बनेंगी बहना
सीएम शिवराज ने कहा कि बहनों-भाइयों ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। मुझे कहते हुए खुशी है कि मेरी बहनों ने लाड़ली बहना योजना की इस राशि का बढ़िया उपयोग किया है। बच्चों के काम में भी पैसा आया है। उसके साथ-साथ किसी ने कहा, मैं सिलाई मशीन खरीदूंगी, किराने की दुकान खोलूंगी।
हर बहन हर महीने 10 हजार रुपये कमाएगी
सीएम शिवराज ने कहा कि यह पैसा परिवार की जिंदगी भी बदलेगा और इसके साथ ही मेरा संकल्प है, बहनों की आमदनी हर महीने घर का काम करते हुए मुझे 10 हजार रुपये करनी है। अब पैसों का मैं इंतजाम कर रहा हूं और जैसे-जैसे इंतजाम होगा, वैसे 1000 से बढ़कर साढ़े 1200 करूंगा, फिर साढ़े 1200 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। 1500 से बढ़ाकर साढ़े 1700 करूंगा। साढ़े 1700 से 2000 रुपये किया जाएगा। फिर 2000 से बढ़ाकर साढ़े 2200, साढ़े 2200 से बढ़ाकर 2500, 2500 से बढ़ाकर साढ़े 2700 फिर उसके बाद 3000 रुपये हर महीने दिये जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 15 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, यूपी-बिहार में सर्दी की एंट्री; जानें अपने शहर का मौसम
UP Weather Today: नोएडा से गोरखपुर तक छाया घना कोहरा, 40 जिलों में अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल
Live Aaj Mausam Ka AQI 15 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): प्रदूषण की चपेट में दिल्ली एनसीआर, एक्यूआई ने बढ़ाई चिंता; जानें अपने शहर का हाल
Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में अलर्ट जारी; सहरसा में 400 के करीब AQI
Delhi Air Pollution: धुंध में लिपटी दिल्ली, सांसों पर प्रदूषण का साया; 400 के पार पहुंचा AQI का स्तर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited