सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ, कई परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 जुलाई से आरंभ हो रहे स्कूल चलें हम अभियान और बड़वानी व राजगढ़ में विकास पर्व यात्राओं के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा की। सीएम सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 जुलाई से आरंभ हो रहे स्कूल चलें हम अभियान और बड़वानी व राजगढ़ में विकास पर्व यात्राओं के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर में होने वाले लाड़ली बहना सम्मेलन तथा धार जिले में कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए जारी गतिविधियों की भी जानकारी प्राप्त की। निवास कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदरसिंह परमार वर्चुअली शामिल हुए। अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
15 जुलाई को आष्टा में लाड़ली बहना सम्मेलन
15 जुलाई को आष्टा जिला सीहोर के मुखर्जी मैदान में लाड़ली बहना सम्मेलन होगा, इसके साथ ही दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण तथा रोड-शो भी आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान लाड़ली बहना सेना प्रशिक्षण बुकलेट का विमोचन और आजीविका मिशन की महिलाओं से संवाद भी करेंगे। दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में लगभग 379 हितग्राहियों को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। आष्टा में नगर पालिका कम्युनिटी हॉल से आरंभ होने वाले रोड-शो में व्यावसायिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि तथा लाड़ली बहना सेना की बहनें शामिल होंगी। रोड-शो में विभिन्न विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों पर केन्द्रित प्रदर्शनियाँ भी होंगी।
16 जुलाई को कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री चौहान 16 जुलाई को कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। लगभग 2200 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना से धार जिले के 175 गाँवों के एक लाख 25 हजार किसान लाभान्वित होंगे तथा 75 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान मेघनाथ घाट चंदनखेड़ी में परियोजना का भूमिपूजन करेंगे तथा चयनित कृषकों और श्रमिकों के साथ बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाभान्वित होने वाले गाँवों के निवासियों को भी भूमिपूजन में आमंत्रित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान 16 जुलाई को ही बड़वानी जिले में नागलवाड़ी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात बड़वानी पहुंचकर विकास पर्व यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जनजातीय प्रतिनिधियों और लोक कलाकारों से संवाद भी करेंगे।
17 जुलाई को आरंभ होगा स्कूल चलें हम अभियान
मुख्यमंत्री श्री चौहान 17 जुलाई को शाजापुर के ग्राम गुलाना से स्कूल चलें हम अभियान 2023-24 का शुभारंभ और सीएम राइज़ स्कूल गुलाना के शाला भवन का लोकार्पण करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की सभी शालाएं व अभिभावक-शिक्षक संघ वर्चुअली जुड़ेंगे। स्कूल चलें हम अभियान को जन-आंदोलन में बदलने के उद्देश्य से 17 से 19 जुलाई तक सभी शासकीय शालाओं में 'भविष्य से भेंट' कार्यक्रम होगा। इसमें विद्यार्थियों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्ति मार्गदर्शन देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 17 जुलाई को राजगढ़ में विकास-पर्व यात्रा के अंतर्गत रोड-शो में शामिल होंगे। विभिन्न समाज-प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Tamil Nadu Accident: कृष्णागिरी में मवेशियों को ले जा रही लॉरी की ट्रक से टक्कर, 4 लोगों की मौत, मलबे में फंसे 100 जानवर
Greater Noida में दबंगों के हौसले बुलंद, एक युवक की जमकर पिटाई, पुलिस हिरासत में तीन लोग
आज का मौसम, 26 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में आज खिला रहेगा मौसम, इन राज्यों में शीतलहर का कहर, जानें गणतंत्र दिवस पर आज कैसा रहेगा वेदर
Mumbai: मध्य रेलवे की ट्रेन सेवाएं प्रभावित, यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था, ये वजह आई सामने
Republic Day 2025: दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े, DCP ईस्ट दिल्ली ने लिया व्यवस्था का जायजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited