MP Accident: अस्पताल जा रही बोलेरो को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

MP Accident News: मध्य प्रदेश के खंडवा में बोलेरो और ट्रक के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य लोग घायल भी हो गए। बोलेरो सवार लोग एक महिला को अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान गलत साइड से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई।

Accident (1)

फाइल फोटो

MP Accident News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बोलेरो और ट्रक के बीच टक्कर से भीषण हादसा हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।हैं। पुलिस के अनुसार यह टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे तक उड़ गए। इस हादसे का शिकार हुए लोगों को काफी मशक्कत के बाद बोलेरो से बाहर निकाला गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने घायलों की मदद के लिए हर संभव कोशिश की। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

महिला को अस्पताल लेकर जा रही थी बोलेरो

मिली जानकारी के अनुसार धनगांव थाना क्षेत्र के सुलगांव के पास पुनासा रोड में एक बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई। इस बोलेरो में सवार लोग एक महिला को उपचार के लिए सनावद अस्पताल ले जा रहे थे। इस महिला ने पारिवारिक विवाद या अन्य किसी कारण से जहर खा लिया था। इसी दौरान बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार चार लोगों की मौत हुई है जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना टनल हादसे में 8 लोग फंसे, सेना-NDRF रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे, सुरंग में भरे मलबे से बचाव कार्य में आ रही समस्या

गलत साइड से आ रहे ट्रक के कारण हादसा

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने भी घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। बताया गया है कि बोलेरो सही रास्ते से जा रही थी तभी गलत साइड से ट्रक आ गया और दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। वहां से निकल रहे लोग और आसपास के निवासी हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए आए। सभी ने घायलों को निकालने का अभियान चलाया। तब तक बोलेरो में सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी, वहीं चार अन्य लोग घायल थे। इन घायलों को बेहतर और समय से उपचार मिल सके, इसके लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited