मध्य प्रदेश चुनाव में स्वीप करेगी कांग्रेस, BJP दिखाई नहीं देगी, राहुल गांधी बोले- मैं इसकी गारंटी देता हूं

कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर मीडिया के सवाल पर कहा कि मैं लिखकर गारंटी देता हूं वहां कांग्रेस स्वीप करेगी। बीजेपी कहीं दिखाई नहीं देगी।

मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर राहुल गांधी का दावा

मुख्य बातें
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर दावा किया।
  • उन्होंने कहा कि गारंटी के साथ कांग्रेस स्वीप करेगी।
  • उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी कहीं दिखाई नहीं देगी।
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली में कुछ दिनों के विश्राम के लिए रूके हुए हैं। इसी दौरान वर्ष 2022 के आखिरी दिन मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यह लिखकर दे सकता हूं कि मध्य प्रदेश चुनाव (Madhya Pradesh election) में कांग्रेस स्वीप करने जा रही है। बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी। मैं आपको इसकी गारंटी दे सकता हूं। मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है कि बीजेपी ने पैसे से अपनी सरकार बनाई है।
संबंधित खबरें
टाइम्स नाउ नवभारत के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मैं अभी एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनाव के स्वीप करेगी। बीजपी वहां दिखाई नहीं देगी। गारंटी के साथ आप लिख लो। उस समय मुझे बता देना। कोई सवाल ही नहीं है। वहां बीजेपी दिखाई नहीं देगी। वहां पर तो मैंने सोचा था लेकिन भारत जोड़ो यात्रा को महाराष्ट्र में अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मध्य प्रदेश में तो टोटल अंडर करंट था। मतलब वहां तूफान आया हुआ है। मध्य प्रदेश में हर व्यक्ति जानता है बीजेपी ने चोरी करके, पैसा देकर सरकार बनाई है। इसको लेकर पूरा प्रदेश गुस्से में है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed