होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जबलपुर में बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे यात्री; ट्रेन को डिरेल करने की साजिश का खुलासा

Jabalpur: जबलपुर में कछपुरा स्टेशन के पास ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश की गई। रेलवे ट्रैक पर 15 फीट लंबी 3 लोहे की रोड रखे गए, जिससे नैनपुर-जबलपुर ट्रेन की इंजन टकरा गई। हालांकि, इससे कोई हादसा नहीं हुआ। RPF जबलपुर मामले की जांच कर रही है-

trail jabalpurtrail jabalpurtrail jabalpur

जबलपुर में ट्रैन को डिरेल करने की साजिश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jabalpur: उत्तर प्रदेश के जबलपुर में कछपुरा स्टेशन के पास ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश की गई। जिससे रविवार को नैनपुर-जबलपुर ट्रेन की इंजन से कछपुरा स्टेशन के पास ट्रैक पर पड़े 15 फीट लंबी तीन लोहे की रोड से टक्करा गई। हालांकि, हल्की टक्कर से कोई हादसा तो नहीं हुआ। लेकिन करीब 15 फीट लंबी 3 लोहे की छड़ों को जांच के लिए रखा गया। घटना 18 अगस्त रविवार रात 10 बजे की है, जहां जबलपुर के कछपुरा रेलवे स्टेशन के नजदीक पैसेंजर ट्रेन को गिराने की प्लानिंग की गई और इसके लिए ट्रैक पर रॉड बिछाए गए थे।

नैनपुर-जबलपुर ट्रेन हादसा टला

नैनपुर-जबलपुर ट्रेन की इंजन लोहे के रॉड से टकरा गई। बताया जा रहा है कि 05706 नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को गिराने की साजिश की गई थी। जबलपुर-नैनपुर रेल लाइन दक्षिण पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आती है। सूचना पाते ही मौके रेल अधिकारी और RPF के अफसर मैके पर पहुंचे थे। जिसके बाद आरपीएफ ने केस दर्ज कर शुरू की जांच शुरू कर दी है।

End Of Feed