महाकाल की सवारी में इस्तेमाल 'शाही' शब्द पर सियासत, भक्तों ने बताया इस्लामिक शब्द

उज्जैन के भक्तजनों ने आपत्ति लेते हुए सवारी को इस्लामिक शब्द बताया है। इन्होंने सवारी को शाही कहने पर आपत्ति जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।

महाकाल की सवारी

Mahakal sawari Ujjain: उज्जैन के बाबा महाकाल की शाही सवारी के नाम पर उज्जैन के विद्वान भक्तजनों ने आपत्ति लेते हुए 'शाही' को इस्लामिक शब्द बताया है। इन्होंने सवारी को शाही कहने पर आपत्ति जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव से बदलाव के लिए बीड़ा उठाने की मांग की है। वहीं इस पर अब भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व मंदसोर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने भी आपत्ति जताई है।
सिसौदिया ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि मंदसौर के समीप रेवास देवड़ा के धुंधलेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास में इसी वर्ष भागवताचार्य श्री भीमाशंकर जी शास्त्री ने धर्म सभा में सभी आयोजित होने वाली "सवारी को शाही शब्द की जगह दिव्य और भव्य सवारी" कहे जाने का सुझाव दिया था। बीजेपी
प्रवक्ता ने भी इस तरह शाही शब्द पर आपत्ति दर्ज कराई और शाही के स्थान पर "दिव्य और भव्य" शब्द के उपयोग की मांग की है।
End Of Feed