Bhopal News: भोपाल मे कोरोना संक्रमण के नए मामले आए सामने, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
Bhopal News: भोपाल में कोरोना के नए दो मामले आए सामने। इन्हें मिलाकर शहर में कोरोना के एक्टिव तीन केसों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। फिलहाल दोनों मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
भोपाल में दो नए कोरोना मामले आए सामने
Bhopal News: केरल, मुंबई दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। भोपाल में हाल ही में कोरोना से दो लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद से शहर में हड़कंप मच गया है। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 के बाद कोरोना के लगातार बढ़ते मामले लोगों में डर बढ़ा रहे हैं। नए मिले दो मामलों की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें होम आइसोलेशन पर रखा है। इस दौरान उनका इलाज घर से किया जाएगा। जानकारी के अनुसार नए आए कोरोना संक्रमित में एक व्यक्ति की उम्र 23 साल है तो दूसरे व्यक्ति की उम्र 58 वर्ष बताई जा रही है।
कोरोना के नए दो मामलों को मिलाकर अब शहर में कोरोना के कुल तीन सक्रिय मामले है। इन सभी संक्रमित व्यक्तियों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी नजर बनाई हुई है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को भीड़-भाड़ वाले से दूरी बनाने की और मास्क पहने की हिदायत दी गई है।
भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामले
शहर में तीन सक्रिय मामले है। इन संबंध में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इन तीनों संक्रमितों में से भी किसी में कोई गंभीर लक्षण नहीं है। इसका अर्थ ये है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। लेकिन बता दें कि विभिन्न शहरों में कोरोना के बढ़ते मामले पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में काम कर रहे हैं। कोरोना को रोकने के लिए और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक जांच टीम का निर्माण किया गया था, जो शहर के अलग-अलग स्थानों से 11 सैंपल कलेक्ट करेके लाई है। इन सबी सैंपल की अभी जांच चल रही है। इसके अलावा भोपाल में 26 अन्य लोगों की भी जांच की गई है।
संक्रमितों के लिए बेड की तैयारी
लिए गए सैंपल और बढ़ते मामलों को देखते हुए जेपी अस्पताल के सीएस डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि उनके अस्पताल में कोरोना संक्रमित लोगों के लिए 16 बेड वाला एक अलग वार्ड तैयार कर लिया गया है। वहीं हमीदिया अस्पताल में भी 15 बेड वाला एक वार्ड कोरोना संक्रमित लोगों के लिए तैयार किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर संक्रमित लोगों को यहां एडमिट किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024 Live: विजयपुर से जीती कांग्रेस, तो बुधनी में भाजपा की बढ़त बरकरार
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में 27 राउंड की गिनती पूरी, BJP उम्मीदवार धर्मराज निषाद को बड़ी बढ़त
Kundarki Upchunav Result 2024 Live: कुंदरकी में खिल रहा 'कमल', रिजवान की साइकिल हो रही पंचर
Delhi: पकड़ा गया कांस्टेबल का हत्यारा, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में RLD उम्मीदवार की बड़ी जीत, आधिकारिक घोषणा का इंतजार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited