Damoh Religion Conversion : स्कूल में हिन्दू छात्राओं के धर्मांतरण का मुद्दा गर्माया, एक्शन में आए CM शिवराज सिंह
Damoh Religion Conversion : मध्य प्रदेश के दमोह में हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित होने के बाद दमोह के एक स्कूल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें हिंदू छात्राओं को हिजाब पहने हुए देखा गया था। इस पर सीएम शिवराज ने जांच के आदेश दिए हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान।
ये है पूरा मामला
हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित होने के बाद दमोह के एक स्कूल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें हिंदू छात्राओं को हिजाब पहने हुए देखा गया था। प्रबंधन द्वारा जारी किए गए पोस्टर को लेकर काफी विवाद बढ़ा तो मामला बाल आयोग तक पहुंचा, जिसके बाद जांच शुरू हुई। जांच में पता चला कि बच्चियों को जबरन पहनने के लिए कहा जाता था और पैरेंट्स को हिजाब स्कार्फ बताकर दिया गया था। वहीं, इस मामले के खुलते ही मंगलवार को DEO को हटाने के भी निर्देश दे दिए गए थे। जांच टीम के सदस्यों ने बताया है कि, स्कूल की महिला प्रिंसिपल समेत दो शिक्षिकाओं ने भी धर्मांतरण कराकर अपने नाम बदल लिए थे, हालांकि उन्होंने इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया था।
गृहमंत्री ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, दमोह के स्कूल में धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि प्राथमिक जानकारी के अनुरूप पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा है कि, इस प्रकार की सोच रखने वालों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पीएफआई से संबंध या टेरर फंडिंग की जानकारी सामने आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Free Dialysis: दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में मुफ्त 'डायलिसिस सेवा' होगी उपलब्ध !

आगरा मानव सुसाइड केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सास और साली गिरफ्तार; पत्नी-ससुर फरार

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें! राष्ट्रपति ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी के लिये दी मंजूरी

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'आशा किरण होम' में बच्चो के साथ मनाई 'होली'

Holi पर दिल्ली के ये इलाके रह जायेंगे 'प्यासे' झेलनी पड़ेगी 'पानी की किल्लत'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited