Damoh Road Accident: ट्रक और ऑटो की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़ी, अब तक 9 लोगों की मौत

दमोह में मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में मृतकों की संख्या 7 से बढ़कर 9 हो गई है। 3 घायलों में से एक महिला ने जबलपुर में दम तोड़ दिया। आज सुबह एक बच्ची की भी मौत हो गई।

दमोह हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी

Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार को हुई भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। कटनी स्टेट हाईवे पर एक ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया दिया। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और 3 लोग घायल थे। जिनमें से एक घायल महिला की कल जबलपुर में मौत हो गई। आज सुबह एक और घायल मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऑटो में एक ही परिवार के 10 लोग सवार थे। जिनमें से 9 की मौत हो चुकी है। एक घायल महिला का जबलपुर में इलाज चल रहा है।

जेसीबी की मदद से निकाला गया ऑटो

मंगलवार दोपहर को दमोह के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर यह हादसा हुआ था। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। जेसीबी की मदद से ट्रक में फंसे ऑटों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद घायलों को जबलपुर में इलाज के लिए भेजा गया। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर की भी मौत हो गई है।

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि ट्रक ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) को हादसे के वक्त नशे में था।आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। जिसके बाद उसके नशे में होने की बात की पुष्टी हो सकेगी।

End Of Feed