Dhartiputra: देश बचाना है तो मोदी-मामा को लाना होगा, न हुआ ऐसा तो गुलाम हो जाएंगे...चुनाव से पहले बोले इंदौरवासी

Madhya Pradesh Elections 2023: चर्चा के दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता की ओर से दावा किया गया- जब-जब सनातन पर हमले हुए तब तब उसके जवाब मिले हैं। जब अंग्रेज और मुगल सनातन का कुछ न कर सके तो ये 56 लोग मिलकर सनातन का क्या बिगाड़ेंगे?

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

चुनावी सूबे मध्य प्रदेश में आम लोगों का मानना है कि अगर देश को बचाना है तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लाना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तब देश गुलाम हो जाएगा और अंग्रेजों वाले दौर से भी बदतर हालात हो जाएंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ये बातें गुरुवार (14 सितंबर, 2023) को आपके प्रिय हिंदी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के "धरतीपुत्र" शो के जरिए सामने आई। फिलहाल बीजेपी शासित सूबे के इंदौर शहर में चैनल के पत्रकार विद्यानाथ झा लोगों के मूड को समझने निकले थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed