Bhopal News: क्या यही प्यार है! तलाक के बाद पति को हुआ कैंसर तो लौट आई पत्नी, 17 साल बाद हुए एक

Bhopal Family Court: भोपाल के जिला न्यायालय के फैमिली कोर्ट में कई ऐसे मामले आते हैं जो खबर की सुर्खियों में शामिल हो जाते हैं। भोपाल के फैमिली कोर्ट का ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें तलाक के 17 साल बाद दोनों पति-पत्नि फिर से एक हो गए। पति को कैंसर होने पर पत्नी ने एक होने का फैसला किया।

भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक मामले में तालाक के 17 साल बाद एक हुए पति-पत्नी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कैंसर से घातक बीमारी से पीड़ित है पति
  • शादी के एक साल बाद ही हो गया था तलाक
  • दोबारा से सादे तरीके से शादी कर फिर से एक हुआ जोड़ा


Bhopal Court News: भोपाल के जिला न्यायालय के फैमिली कोर्ट से एक अच्छी खबर सामने निकलकर आई है। जिसमें पति -पत्नी ने तलाक के 17 साल बाद एक होने का फैसला किया है। बता दें कि, तलाक को लेकर बार-बार आने वाली खबरों के बीच फैमिली कोर्ट में पिछले साल आठ पति-पत्नी ने तलाक होने के बाद दोबारा साथ रहने की इच्छा जता दी है। इनमें से कुछ जोड़े तो ऐसे भी है, जिनके तलाक को 3 से 5 साल तक भी हो चुके है। काउंसलरो के अनुसार, सभी जोड़ों ने यह बताया कि, उन्हें अलग रहने के दौरान एक दूसरे और परिवार की अहमियत का एहसास हो गया, इसलिए वह फिर से एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं।

भोपाल का एक जोड़ा ऐसा है जिनकी शादी 2004 में हुई थी। पति को और उसके परिवार को पत्नी के डांस करने की आदत पसंद न होने से 2005 में शादी के एक साल बाद दंपत्ति का तलाक हो गया था। तलाक के बाद भी दोनों ने ही दूसरी शादी नहीं की थी।

मुलाकात से गिले शिकवे हुए दूर

End Of Feed