एमपी के इन तीन शहरों को जोड़ेंगे दो मेट्रो कॉरिडोर, डीपीआर तैयार करेगी DMRC

Metro Rail Corridor in MP: मध्यप्रदेश में इंदौर से उज्जैन और पीथमपुर तक दो मेट्रो रेल कॉरिडोर का डीपीआर डीएमआरसी तैयार करेगी। इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो रेल लाइन बिछाने का कार्य सिंहस्थ से पहले किया जाएगा। सिंहस्थ 12 साल में एक बार उज्जैन में आयोजित होने वाला हिंदुओं का प्रसिद्ध मेला है।

DMRC तैयार करेगी एमपी के दो मेट्रो कॉरिडोर का डीपीआर

Metro Rail Corridor in MP: मध्य प्रदेश के इन तीन जिलों को जल्द ही मेट्रो सेवा की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) एमपी में दो मेट्रो रेल कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगी। यह मेट्रो कॉरिडोर इंदौर से उज्जैन और पीथमपुर तक बनाया जाएगा। इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 84 किमी होगी। एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर-उज्जैन और इंदौर-पीथमपुर कॉरिडर के लिए मेट्रो रेल की सुविधा के लिए तकनीकी सलाह देने का काम डीएमआरसी द्वारा किया जाएगा।

सिंहस्थ से पहले इंदौर-उज्जैन के बीच बिछेगी मेट्रो लाइन

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि उज्जैन, इंदौर, पीथमपुर लाइन के पहले चरण के रूप में श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन-नानाखेड़ा बस स्टैंड से लवकुश चौराहा, इंदौर को जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार करने का काम डीएमआरसी द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक पत्र जारी किया है। इससे पहले राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि सिंहस्थ से पहले मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन शहरों के बीच मेट्रो रेल लाइन बिछाई जाएगी।

End Of Feed