होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

होटल की चिंता गई तेल लेने, अब भोपाल स्टेशन पर ही मिल रही 5 स्टार सुविधा; किराया मात्र 200 रुपये

शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा, लेकिन आप सिर्फ 200 रुपये खर्च करके भोपाल स्टेशन पर बने शानदार पॉड होटल में आराम कर सकते हैं। भले आप सोलो ट्रैवलर हों या फैमिली के साथ जाएं, यहां आराम भरपूर मिलेगा। चलिए जानते हैं, इन पॉड होटल की क्या खासियत है और आप कैसे बुक कर सकते हैं...

Bhopal railway StationBhopal railway StationBhopal railway Station

भोपाल रेलवे स्टेशन पर पॉड होटल की व्यवस्था

तिल देखो, ताड़ देखो,आंखें फाड़ फाड़ देखो,शेर की दहाड़ देखो, मार्बल का पहाड़ देखो,चंदेरी की साड़ी देखो, बांधवगढ़ की झाड़ी देखो,मांडु का महल देखो,जंगल की हलचल देखो,चीतल देखो गौर देखो,बारहसिंह और मोर देखो,शिवपुरी की छतरी देखो,चांदी की ये पटरी देखो,उज्जैन के संत देखो,बौद्धिक महंत देखो, बुद्ध के निशान देखो, गीता औैर क़ुरान देखो, इंदौर की शान देखो, कैसे बनता पान देखो, ता थय्या ता…खजुराहो शिल्पकारी देखो, भीम्बेटका कलाकारी देखो, कट्टर प्रेम पुजारी देखो, आंखें मिचे मिचे देखो, आंखें फाड़ फाड़ देखो, ता थय्या ता… सतपुड़ा की रानी देखो, भोपाल राजधानी देखो, राजधानी में झील देखो, बहता पानी झिलमिल देखो,धर्मों की महफिल देखो, हिंदुस्तान का दिल देखो...

मध्य प्रदेश टूरिज्म का कुछ साल पुराना यह विज्ञापन तो आपको याद ही होगा। अगर आप इतना सबकुछ देखने नहीं भी जा रहे और सिर्फ राजधानी भोपाल जा रहे हैं तो भी आपको रहने की व्यवस्था तो करनी ही पड़ेगी। रहने के लिए राजधानी भोपाल में वैसे तो कई छोटे-बड़े होटल हैं। लेकिन हम तो आपसे कहेंगे कि आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। होटल की चिंता को धुंए में उड़ाने की व्यवस्था रेलवे ने कर दी है।

स्टेशन पर खुला पॉड होटल

जी हां भोपाल रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश का पहला पॉड होटल शुरू हो चुका है। इस पॉड होटल में यात्री स्मार्ट, स्टाइलिश और सुविधाजनक तरीके से आराम कर सकते हैं। इस पॉड होटल का उद्घाटन सांसद आलोक शर्मा, डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी और सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया की उपस्थिति में हुआ।

End Of Feed