'राज्य के सम्रग विकास और सांस्कृति उत्थान के लिए प्रतिबद्ध डॉ. मोहन सरकार'

मध्य प्रदेश में इन दिनों विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस बजट सत्र के दौरान उज्जैन सिंहस्थ कुंभ पर भी बात हुई। सरकार ने सिंहस्थ कुंभ के लिए 2 हजार करोड़ का बजट रखा है। उज्जैन उत्तर से विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की।

dr Mohan Yadav

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्य प्रदेश में विधानसभा का सत्र जारी है और साथ ही जारी है सरकार और विपक्ष के बीच सवाल-जवाब का दौर। हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ का सफल आयोजन हुआ है। उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ को लेकर सरकार ने कमर कस ली है। इस पर सत्ता पक्ष के ही एक विधायक ने सिंहस्थ कुंभ के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का बजट रखने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया। विधायक ने कहा कि उज्जैन मुख्यमंत्री पर अभिमान करता है।

उज्जैन सिंहस्थ में भूमि अधिग्रहण को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सत्ता पक्ष की तरफ से उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा ने सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने राज्य के विकास और सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विचारों को उच्च शिखर पर ले जाने की बात कही।

विधायक अनिल जैन कालू खेड़ा ने कहा, 'मैं उज्जैन की जिस विधानसभा से आता हूं, उसी विधानसभा में श्रीकृष्ण भगवान का सांदीपनी आश्रम है, वहां आश्रम में रहकर के उन्होंने 64 दिनों तक 64 कलाओं का अध्ययन किया और 64 लीलाएं कीं। उसके साथ-साथ उन्हें जाना पड़ा, धार के अंदर अमजेरा और उज्जैन के पास ही नारायणा, ऐसे चार स्थानों पर बड़े धार्मिक स्थल बनाने का जो सरकार ने निर्णय किया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।'

विधायक अनिल कालू खेड़ा ने कहा कि राज्य सरकार हमारी संस्कृति और सनातन के विचारों को विश्व में उच्च शिखर पर ले जाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा, श्रीकृष्ण पाथेय योजना और राम पथ गमन योजना इस कड़ी का हिस्सा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जो बजट पेश किया, वह समाज की, देश की और प्रदेश की सबमें कहीं न कहीं सहभागिता निश्चित करता है। बजट प्रदेश की दशा और दिशा बदलने के साथ ही सभी क्षेत्रों में उन्नति के शिखर पर ले जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited