भोपाल रेल मंडल से जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द, वैष्णो देवी-कटरा और कश्मीर जाना होगा मुश्किल, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

Trains Canceled from Bhopal: जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर निर्माण और डेवलपमेंट कार्य के चलते भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। निरस्त की गई ट्रेनों की लिस्ट में मालवा और झेलम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। ये ट्रेनें कटरा, वैष्णो देवी या कश्मीर जाती हैं। ऐसे में इन ट्रेनों के कैंसिल होने से कुछ दिन तक इन जगहों पर जाने में दिक्कत होगी।

Train (3)

सांकेतिक फोटो

Trains Canceled from Bhopal: भोपाल से रेल यात्रियों को वैष्णो देवी, कटरा और कश्मीर जाना मुश्किल होने वाला है। है। दरअसल भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है। उत्तर रेलवे के जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर निर्माण और विकास संबंधी कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। कैंसिल ट्रेनों में झेलम और मालवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम शामिल हैं। रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार निरस्त की गई सभी ट्रेनें देश के महत्वपूर्ण हिस्सों में आवागमन करती हैं। ऐसे में इन ट्रेनों के कैंसिल होने से बहुत से यात्रियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - भोपाल में आज बिजली कटौती, 50 इलाकों गुल रहेगी इलेक्ट्रिसिटी, जानें कितने घंटे होगा पावर कट

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • ट्रेन नंबर 22705 तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस 14, 21, 28 जनवरी, 04 11, 18 फरवरी और 25 फरवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22706 जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21 और 28 फरवरी को कैंसिल की गई है।
  • ट्रेन नंबर 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 01 से 05 मार्च तक रद्द की गई।
  • ट्रेन नंबर 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 03 मार्च से 07 मार्च तक कैंसिल की गई है।
  • ट्रेन नंबर 11077 पुणे जंक्शन–जम्मू तवी एक्सप्रेस 17 फरवरी से 04 मार्च तक कैंसिल रहने वाली है।
  • ट्रेन नंबर 11078 जम्मू तवी–पुणे जंक्शन एक्सप्रेस 19 फरवरी से 06 मार्च तक निरस्ते रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12751 नांदेड–जम्मू तवी एक्सप्रेस 21 फरवरी और 28 मार्च के लिए निरस्त है।
  • ट्रेन नंबर 12752 जम्मू तवी–नांदेड एक्सप्रेस 23 फरवरी और 02 मार्च के लिए रद्द की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited