Ujjain News: महाकालेश्वर में श्रद्धालुओं के लिए खास सुरंग, आठ लाख लोग रोजाना कर सकेंगे दर्शन

महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए खास सुरंग बनाई गई है। मंदिर परिसर में निगरानी के लिए एआई से लैस 700 कैमरे भी लगाए गए हैं।

Mahakaleshwar temple ujjain

महाकालेश्वर में बनी खास सुरंग

मुख्य बातें
  • श्रद्धालुओं के लिए खास सुरंग
  • आठ लाख लोग कर सकेंगे दर्शन
  • सिक्योरिटी के लगे कैमरे

Mahakaleshwar Temple : उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए खास सुरंग बनाई जा रही है। इस सुरंग के बनने से रोजाना आठ लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आ सकेंगे। श्री महाकाल महालोक गलियारा बनने के बाद यहां श्रद्धालुओं की भीड़ में लगातार इजाफा हो रहा था। जिसको देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस खास सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा गलियारा परियोजना के तहत परिसर में एआई कैमरे कि सिक्योरिटी भी लगाई गई है। श्री महाकाल महालोक गलियारे के दूसरे चरण के तहत 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका लोकार्पण करेंगे। इस निर्माण कार्य की पूरी लागत 242. 35 करोड़ रुपये है।

मंदिर में अभी 2 लाख लोगों की क्षमता

उज्जैन के जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि मंदिर में अभी हर रोज दो लाख श्रद्धालु दर्शन कर पाते हैं, लेकिन जब त्योहारों के समय में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आती है तो उसे नियंत्रित करने में बहुत समस्या होती है। इस खास सुरंग से अब 8 लाख श्रद्धालु रोजाना भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के आसानी से दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि श्री महाकाल महालोक गलियारे के दूसरे चरण में शामिल नीलकंठ क्षेत्र, शक्तिपथ, अन्न क्षेत्र, महारजवाड़ा परिसर और छोटा रुद्रसागर के विकास कार्य भी अपने अंतिम चरण पर हैं।

एआई से लैस 700 कैमरे

अधिकारियों का कहना है कि गलियारा परियोजना के दूसरे चरण के तहत श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में खास स्थान भी बनाया जा रहा है। इसके बनने के बाद हजारों लोगों को मंदिर के शिखर के दर्शन मिल सकेंगे। महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि मंदिर के परिसर में एआई से लैस 700 कैमरे भी लगाए गए है जो कि अत्याधुनिक कंट्रोल रूप से जुड़े रहेंगे। जिनका इस्तेमाल निगरानी करने में को भीड़ को मैनेज करने में किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited