Betul News: एक्स बॉयफ्रेंड ने पार की सारी हदें, शादी से मना करने पर लड़की पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक्स बॉयफ्रेंड ने शादी से मना करने पर लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से युवती पर शादी का दवाब बना रहा था, लेकिन वह तैयार नहीं थी।

सांकेतिक फोटो।

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आदिवासी लड़की ने शादी से मना कर दिया, जिसके बाद उसका पूर्व प्रेमी गुस्सा हो गया और उसने युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। फिलहाल युवती की हालत गंभीर है।

पहले भी दे चुका था धमकी

गंज थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया के अनुसार, युवती के प्रेमी द्वारा विवाह के लिए दबाव बनाया जा रहा था। युवती तैयार नहीं हुई, तो उसने इस घटना के कुछ घंटे पहले ही चाकू दिखाया था। युवती की शिकायत पर आरोपी को गंज थाने लाया गया, लेकिन माफी मांगने और दोबारा गलती न करने का भरोसा दिलाने पर युवती ने राजीनामा कर लिया।

पेट्रोल पंप पर काम करती है युवती

आदिवासी युवती वर्तमान में बैतूल नगर इलाके में रहती है और वह पेट्रोल पंप पर सेल्स गर्ल का काम करती है। आरोपी आर्यन मालवीय सोमवार की रात 11 बजे युवती के घर पहुंचा और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

End Of Feed