बेटी ने की लव मैरिज तो आहत पिता ने खुद को मारी गोली, आधार की कॉपी पर लिखा मिला सुसाइड नोट

बीते बुधवार ग्वालियर में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवाज सुनते ही परिजन बेडरूम में पहुंचे, जहां शख्स खून से लथपथ पड़ा था। शख्स अपनी बेटी की परिवार के मर्जी के बिना शादी से दुखी था। सुसाइड नोट में शख्स ने कानून, कोर्ट और अपनी बेटी को लेकर निराशा जताई थी।

gwalior Father suicide

बेटी की लव मैरिज से आहत पिता ने की आत्महत्या

Gwalior News: ग्वालियर में एक पिता ने अपनी बेटी के परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने की वजह से आत्महत्या कर ली। घटना बीते बुधवार की है। शख्स का नाम ऋषिराज था, जो पिछले कई दिनों से अपनी बेटी को लेकर परेशान था। घटना से लगभग 15 दिन पहले ऋषिराज की बेटी पड़ोस में रहने वाले एक लड़के के साथ घर से चली गई थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेटी ने अपने पति के पक्ष में बयान दिया और उसी के साथ चली गई, जिसको लेकर ऋषिराज अवसाद में था।

ऋषिराज ने अपनी बेटी के आधार कार्ड के प्रिंट आउट पर सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने बताया कि वो बेटी के दूसरे समुदाय में विवाह करने से आहत है। कोर्ट, संविधान और बेटी तीनों के प्रति निराशा व्यक्त करते हुए ऋषिराज ने बुधवार रात खाना खाने के बाद लगभग 1 बजे राइफल से अपनी कनपटी पर फायर कर लिया।

सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि हर्षिता, तुमने गलत किया, मैं जा रहा हूं। मैं तुम दोनों को मार सकता था, लेकिन मैं अपनी बेटी को कैसे मार सकता हूं?

फायरिंग की आवाज सुनते ही परिजन बेडरूम में पहुंचे और ऋषिराज को आनन फानन में अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

आत्महत्या के बाद, पड़ोस में तनाव बढ़ गया। मृतक के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर उस युवक के पिता पर हमला किया, जिसने ऋषिराज की बेटी से शादी की थी। जिसमें लोगों ने हस्तक्षेप करके घायल को अस्पताल पहुंचाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited