कूनो नेशनल पार्क से फिर आई बुरी खबर, मादा चीता 'धात्री' की हुई मौत, अब तक 9 चीते मरे

यहां लाए जाने के बाद से अब तक कुल नौ चीतों की दुखद मौत हो चुकी है। इनमें तीन शावक भी शामिल हैं जिनका जन्म अफ्रीका से लाए गए चीतों से हुआ था।

Cheetah Kuno national
Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक और चीता की मौत हो गई। बुधवार सुबह मादा चीता 'धात्री' मृत पाई गई। अधिकारी मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करा रहे हैं। कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का यह नया मामला है। प्रोजेक्ट चीता नाम की महत्वाकांक्षी पहल के हिस्से के रूप में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से 20 चीतों को लाया गया था। अब तक कुल 9 चीतों की मौत हो चुकी है। इस परियोजना का लक्ष्य भारत में चीतों को फिर से आबाद करना है, जो लगभग सात दशक पहले देश में विलुप्त हो गए थे।

अब तक कुल नौ चीतों की दुखद मौत

End Of Feed