भोपाल के रशीदिया स्कूल में महिला टीचर ने पढ़ी नमाज, वायरल हुआ वीडियो, मचा बवाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम राइज स्कूल का दर्जा प्राप्त रशीदिया स्कूल में एक टीचर के नमाज पढ़ने के बाद बवाल शुरू हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने कहा कि अगर टीचर पर कार्रवाई नहीं हुई तो स्कूल में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

भोपाल: राजधानी के सीएम राइज स्कूल का दर्जा प्राप्त रशीदिया स्कूल (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ी) के अंदर एक शिक्षिका के नमाज पढ़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्राइमरी क्लास‌ की एक शिक्षिका क्लास के अंदर नमाज पढ़ते हुए दिख रही है, जबकि क्लास रूम से बच्चे नदारद हैं। आरोप है कि शिक्षिका ने नमाज पढ़ने के लिए पहले बच्चों को क्लास रूम से बाहर भेज दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बवाल हो गया, हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया। संस्कृति बचाओ मंच संगठन ने चेतावनी दी कि अगर शिक्षिका पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह सभी स्कूलों में जाकर आग्रह करेंगे की हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए। हिंदूवादी संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

मामले में स्कूल प्रबंधन से भी हमने बात की। स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, स्कूल के प्रिंसिपल केडी श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि आरोपी शिक्षिका को नोटिस जारी किया गया है। जिसका जवाब आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रिंसिपल के मुताबिक यह वीडियो उनके संज्ञान में है और वरिष्ठ अफसरों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों द्वारा नमाज पढ़े जाने के आरोप गलत हैं। स्कूल में किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधियां करना अलाउड नहीं है। सरकारी नियम भी इसकी इजाजत नहीं देते इसलिए शिक्षिका को नोटिस दिया गया है।

गौरतलब है कि स्कूल के आसपास बड़ी तादाद में मुस्लिम आबादी रहती है। बड़ी संख्या में यहां पर मुस्लिम छात्र-छात्राएं भी पढ़ते हैं। स्कूल में लगभग 12 मुस्लिम शिक्षक हैं, जिनमें से अधिकांश पर क्लास के वक्त पर नमाज पढ़ने के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि स्कूल प्रबंधन इस बात से इनकार करता रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद इस विवाद में नया मोड़ ले लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मकरंद काले author

सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।\nततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि\n\nसाल 2008 में by chance journalist बना। 2013 से by choice journalist ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited