खेल का मैदान बना, युद्ध का अखाड़ा; जमकर चले लात-घूसे, देखें Video
खेल के मैदान में जहां पर खिलाड़ियों को अपने खेल से शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलानी थी, वहीं पर जमकर लात-घूसे चले। इस तरह से खेल का मैदान, युद्ध का अखाड़ा बन गया। देखें वीडियो -
खेल के मैदान में खिलाड़ियों के साथ ही उनके फैन्स का भी जोश बड़ा हाई होता है। लेकिन कई बार हाई जोश में फैन्स ही नहीं खिलाड़ी भी शर्मनाक हरकतें करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के ग्वालियर में, जहां खेल का ग्राउंड ही जंग का मैदान बन गया। यहां गुरुवार 2 जनवरी को कबड्डी मैच के दौरान जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस मारपीट का वीडियो यहां देखें -
प्वाइंट को लेकर भिड़े खिलाड़ी
दरअसल इंदौर और ग्वालियर के बीच कबड्डी का मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान एक प्वाइंट को लेकर खिलाड़ियों में आपस में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और फिर देखते ही देखते एक-दूसरे पर वहां रखी प्लास्टिक की कुर्सियों से हमला करने लगे।
रैफरी को थप्पड़ मारा
यहां पर इंदौर के एक खिलाड़ी पर मैच के रैफरी को थप्पड़ मारने का भी आरोप है। मैच देखने आए दर्शकों की बीड़ ने इंदौर के खिलाड़ियों को पिटाई कर दी। पुलिस और खेल अधिकारियों के किसी तरह मामला मामला शांत करवाया।
स्थगित हुआ मैच
विवाद के बाद मैच को स्थगित कर दिया गया। अब यह मैच आज यानी शुक्रवार 3 जनवरी को खेला जाएगा। मैच ग्वालियर के फूलबाग मैदान में हो रही राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के तहत खेला जा रहा था, जिसमें राज्य की कुल 56 टीमें भाग ले रही हैं। सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेले जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited