सावधान! अगर आपने इस शहर में दी भीख, तो आपके ऊपर दर्ज होगा मामला; प्रशासन ने जारी किया आदेश

इंदौर को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने का लक्ष्य हासिल करने में जुटे प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि आगामी एक जनवरी से शहर में भीख देने वाले लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी-

सांकेतिक फोटो

Indore News: मध्य प्रदेश के शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के अभियान में तेजी लाते हुए जिलाधिकारी आशीष सिंह ने एक सख्त कदम उठाते हुए घोषणा की है कि आगामी 1 जनवरी से शहर में भीख देने वालों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। दिसंबर में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को भिक्षावृत्ति के दुष्परिणामों से अवगत कराने के बाद प्रशासन अब इस मुद्दे पर सख्त रुख अपना रहा है।

जिलाधिकारी ने क्या कहा ?

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे पास भिक्षावृत्ति को प्रतिबंधित करने का आदेश पहले से ही है। अब हम इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "मैं शहरवासियों से अपील करता हूं कि वे भीख देकर इस कुरीति को बढ़ावा न दें। भिक्षावृत्ति एक सामाजिक बुराई है और इससे समाज का नुकसान होता है।"

End Of Feed