MP Fire: देवास में घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

Dewas House Caugth Fire: मध्य प्रदेश के देवास में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

मकान में लगी आग

Dewas House Caugth Fire: मध्य प्रदेश के देवास अलसुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। शहर के नयापुरा क्षेत्र में एक मकान में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। लेकिन भीषण आग में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चें शामिल है। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।

दूध डेयरी में लगी आग दूसरी मंजिल तक फैली

आग की यह घटना बिल्डिंग में नीचे स्थित दूध डेयरी में हुई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर भी फैल गई। जहां मौजूद पति-पत्नी और दो बच्चों की आग में जलने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दिनेश कारपेंटर उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग शामिल हैं। मृतक डेयरी संचालक होकर बजेपुर के निवासी थे।

End Of Feed