Train Caught Fire in MP: छतरपुर में गीता जयंती एक्सप्रेस के एक कोच में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Train Caught Fire in Chhatarpur: छतरपुर में ईशानगर थाने के पास सुबह करीब 7:30 बजे गीता जयंती एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आ लग गई। डिब्बे के निचले हिस्से में रबड़ के गर्म होने के कारण यह हादसा हुआ। आग को तुरंत बुझा लिया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ट्रेन के कोच में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

Gita Jayanti Express Train Caught Fire: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार सुबह गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। स्टेशन मास्टर आशीष यादव ने बताया कि इस घटना के कारण ट्रेन करीब एक घंटे देरी से पहुंची।

रेलवे कर्माचारियों ने कोच से धुआं निकलता देखा

अधिकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ईशानगर थाने के निकट सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई। कुरुक्षेत्र और खजुराहो के बीच चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस को ईशानगर स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकना था। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही गीता जयंती एक्सप्रेस (11842) आगे बढ़ी रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन के डी5 कोच से धुआं निकलते देखा।

End Of Feed