Gwalior News: स्कूल में समर कैंप के दौरान लगी आग, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक स्कूल में समर कैंप के दौरान आग लग गई। आग लगने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस घटना में सभी बच्चे बाल-बाल बच गए।

fire image

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : IANS

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित एक निजी स्कूल में समर कैंप के दौरान अचानक आग लग गई। स्कूल में मौजूद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर में स्थित एक निजी स्कूल में इन दिनों समर कैंप चल रहा है। इस शिविर में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हो रहे हैं।

आग लगने से मचा हड़कंप

इसी दौरान गुरुवार को स्कूल में अचानक आग लग गई, जिससे भगदड़ के हालात बन गए। स्कूल परिसर में मौजूद शिक्षकों और बच्चों के बालकों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग लगने की वजह एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बताई जा रही है जिसे चार्ज किया जा रहा था और इसी दौरान उसमें आग लग गई।

आग पर पाया गया काबू

बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते स्कूल के बड़े हिस्से में फैल गई। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited