Indore fire: 6 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 15 लोगों को किया गया रेस्क्यू

इंदौर में छह मंजिला इमारत के दूसरे फ्लोर पर आगर लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से ऊपर के फ्लोर पर भी इसका धुंआ पहुंच गया। प्रशासन की टीम ने 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और आग पर भी काबू पा लिया गया है।

इंदौर में बिल्डिंग में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

Building Caught Fire in Indore: इंदौर में मंगलवार रात को छह मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कम से कम 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। चश्मदीदों ने बताया कि विजय नगर चौराहे के पास स्थित वाणिज्यिक इमारत में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस इमारत में दुकानें और दफ्तर हैं। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है।

शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका

अग्निकांड की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आशीष सिंह और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य की कमान संभाली। सिंह ने संवाददाताओं को बताया,‘‘इमारत की दूसरी मंजिल पर शायद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। इसका धुआं ऊपरी मंजिलों तक भी पहुंचा और कम से कम 15 लोग अलग-अलग मंजिलों पर फंस गए। हमने इन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।’’

End Of Feed