MP: ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद

Gwalior Fire News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जीवाजी यूनिवर्सिटी के नर्सिंग साइंस विभाग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते ही आग काफी ज्यादा फैल गई, जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आग की सूचना पाकर मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

घटनास्थल की तस्वीर।

मुख्य बातें
  • नर्सिंग साइंस विभाग में लगी आग।
  • विभाग में शार्ट सर्किट से लगी आग
  • भागने के दौरान एक कर्मचारी घायल।

Gwalior Fire News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जीवाजी यूनिवर्सिटी के नर्सिंग साइंस विभाग में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई, क्योंकि आग लगने के वक्त छात्र और कर्मचारी वहां मौजूद थे। वहीं, आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू हो गया। यह घटना यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के गोविंद पुरी इलाके की बताई जा रही है।

शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग

जानकारी के अनुसार, नर्सिंग साइंस विभाग परीक्षा विभाग में स्थित है और एसी व फ्रीजर में शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग भड़क गई, जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान लोगों के बीच हड़कंप मच गया और खिड़की तोड़कर भागने के दौरान एक कर्मचारी घायल हो गया, जिसका नाम निरंजन माहौर बताया जा रहा है।

क्रेन की मदद से आग बुझाने की कोशिश

आग ऊंची बिल्डिंग में लगी, जिस वजह से उस पर काबू पाने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया। आग से कई सारे आवश्यक दस्तावेज जलने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में ज्वलनशील पदार्थ रखा हुआ था, जिस वजह से आग ज्यादा फैल गई। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए दमकलकर्मी जुटे हुए हैं।

End Of Feed