MP: नर्मदापुरम के तीन घरों में लगी भीषण आग, दिव्यांग व्यक्ति की जलकर मौत, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

MP: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी कस्बे में एक घर में आग लग गई। आग देखते ही देखते आसपास के अन्य दो घरों में भी फैल गई। आग की लपटे लोग बचने के लिए भागे, लेकिन इस हादसे में एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई है।

MP Fire

नर्मदापुरम के तीन घरों में लगी भीषण आग

MP: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी कस्बे में स्थित एक घर में आग लग गई। इस दुखद घटना में एक दिव्यांग व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जब्त करेक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर में आग सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच लगी थी। आग की लपटों को देख पड़ोसियों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई है।

देखते ही देखते फैली आग

इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि आग नेहरूगंज इलाके में लगी थी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि राजपूत के कच्चे घर में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें पास के दो घरों तक फैल गईं। हालांकि, आस-पास के घरों में रहने वाले लोग, जिनमें उनका परिवार भी शामिल था, भागने में कामयाब रहे। लेकिन राजपूत को सुरक्षित नहीं निकाला जा सका क्योंकि आग ने उस कमरे को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें वह सो रहा था।

आग पर काबू पाने में लगा 3 घंटे का समय

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और इटारसी, होशंगाबाद और ऑर्डनेंस फैक्ट्री से लगभग 20 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। टीम को आग पर पूरी तरह काबू पाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। आग की लपटें तेजी से फैलने से वकील रवि सावडकर और अजय गंगराड़े के घर समेत अन्य घर में रखा सामान जलकर राख हो गया।

अधिकारी ने कहा, "इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति की जान नहीं गई, न ही कोई घायल हुआ। सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए थे।" मृतक राजपूत के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह सो रहा था। राजपूत ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन इससे पहले कि उसकी पत्नी और दो बेटियां पहुंचती, आग ने उसके कमरे को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

(इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited