होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Udaipur: घडी शोरूम में भड़की आग, फंसे लोग; ASI और कांस्टेबल ने ऐसे बचाई लोगों की जान

एमपी के उदयपुर में शॉर्ट सर्किट से अचानक एक घड़ी शोरूम में आग लग गई। आग लगने से कई लोग बिल्डिंग में फंस गए। इस दौरान रेस्क्यू कर रहे पुलिसकर्मी ने साहस के साथ लोगों को बाहर निकाला।

Udaipur Watch showroom FireUdaipur Watch showroom FireUdaipur Watch showroom Fire

उदयपुर में लगी आग

उदयपुर : बापू बाजार में मंगलवार को घडी के शोरूम में अचानक आग लगने हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि दुकान में शार्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त दुकान की चौथी मंजिल पर दुकान मालिक निखिल वनवानी उनकी पत्नी और 7 साल का बच्चा वहीं पर था। आगजनी के दौरान तीनों चौथी मंजिल पर फंस गए, लेकिन आगजनी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सूरजपोल थाना पुलिस के एएसआई वीरम सिंह और कांस्टेबल भावेश गुर्जर ने अपनी जान की परवाह किए बिना जलती आग में अंदर घुस गए और मुश्किल से निखिल वनवानी सहित उसके परिवार को रेस्क्यू कर वहां से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।

आग के भेंट चढ़ी घडियां

मौके पर मौजूद सभी लोगों ने पुलिस के द्धारा किए गए इस साहसिक कार्य की सराहना की। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आगजनी की सूचना दमकल विभाग को दी तो दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया लेकिन तब तक घडी के तीन मंजिला शोरूम में आग फैलने की वजह से शोरूम में रखी लाखों रुपये की घडिया आग के भेंट चढ़ गई। आगजनी के दौरान पूरा बापू बाजार जाम हो गया, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed