MP के दतिया में टोल प्लाजा पर बदमाशों का आतंक, गोलीबारी से बचने के दौरान कुंए में गिरने से दो की मौत
दतिया में एक टोल प्लाजा पर बदमाशों ने फायरिंग की। इससे बचने के दौरान दो लोग कुंए में गिर पड़े, जिससे उन दोनों की मौत हो गई।
सांकेतिक फोटो।
Datiya News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक टोल प्लाजा पर बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी से खुद को बचाने की कोशिश के दौरान कुएं में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई यह घटना मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा पर चिरूला थानाक्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि के दौरान हुई। उनके अनुसार बदमाश करीब 15 मिनट तक गोलीबारी करते रहे।
टोल प्लाजा पर गोलीबारी
चिरूला के थाना प्रभारी नितिन भार्गव ने कहा कि छह मोटरसाइकिलों पर 12 बदमाश टोल प्लाजा पर पहुंचे और उन्होंने वहां काम करने वाले कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं। उन्होंने कहा कि अचानक हुई गोलीबारी के कारण टोल प्लाजा के कर्मचारी खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। उनमें से कुछ पास के खेतों की ओर भागे और उनमें से दो वहां कुएं में गिर गए।
दो लोगों की मौत
अधिकारी ने बताया कि दोनों मृतकों के शव बुधवार सुबह कुएं से निकाले गए। उन्होंने कहा कि बदमाश करीब 15 मिनट तक गोलीबारी करते रहे और उन्होंने 20 से 30 राउंड गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited