Morena : मुरैना में फैक्टरी से जहरीली गैस का रिसाव, 5 मजदूरों की मौत

Morena News : बताया जा रहा है कि साक्षी फूड प्रोडक्ट फैक्टरी में हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचे। पांचों मृतक मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हादसे के वक्त मजदूर फैक्टरी में काम कर रहे थे। -प्रतीकात्मक तस्वीर

Morena News : मध्य प्रदेश के मुरैना में भीषण हादसा हुआ है। बुधवार को यहां जिले के जरेरुआ इलाके में स्थित एक फैक्टरी में जहरीली गैस का रिसाव होने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि साक्षी फूड प्रोडक्ट फैक्टरी में हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचे। पांचों मृतक मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फैक्टरी को खाली कराया गया है।

संबंधित खबरें

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कियारिपोर्टों के अनुसार सुबह 11 बजे फैक्टरी के एक टैंक से जहरीली गैस का रिसाव शुरू हुआ। इस रिसाव का पता करने के लिए दो मजदूर टैंक में गए। एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि शरीर के भीतर गैस के जाने पर मजदूर बीमार पड़ गए और इसके कुछ देर तीन अन्य मजदूर भी गैस की चपेट में आ गए। गैस की चपटे में आए मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed