UP के बाद अब MP में भी भेड़िए की दहशत, खंडवा में परिवार पर किया हमला, पांच लोग घायल

मध्य प्रदेश के खंडवा में भेड़िये के हमले में परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। पीड़ितों के अनुसार हमला करने वाला जंगली जानवर भेड़िया है। हालांकि डीएफओ ने कहा कि यह निश्चित रूप से कहना मुश्किल है कि यह भेड़िया ही था।

खंडवा में भेड़िए का आंतक (सांकेतिक फोटो)

Khandwa Wolf Attack: मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार को एक परिवार के पांच सदस्यों पर भेड़िये ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। इस हमले में एक महिला और चार पुरुष घायल हुए हैं। उनका खंडवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज जारी है। सभी घायलों को रेबीज के टीके और दवाइयां दी गई हैं।

पड़ोसियों ने भगाया भेड़िया

हरसूद के पुलिस उपमंडल अधिकारी (एसडीपीओ) संदीप वासकाले ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल खालवा तहसील के ग्राम मालगांव में तड़के करीब 2:30 बजे हुई। एसडीओपी ने कहा, ‘‘परिवार के शोर मचाने के बाद पड़ोसी और अन्य लोग पहुंचे और भेड़िये को भगाया।

End Of Feed