मक्खियों ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, भतीजे ने ही चाचा को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ ब्लाइंड हत्याकांड का खुलासा

जबलपुर में ​​मक्खियों ने हत्या के आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने में अहम भूमिका निभाई। दरअसल शराबखोरी के विवाद के दौरान भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस को आरोपी के आसपास लगातार मक्खियों को भिनभनाते देख शक हुआ और पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

जबलपुर हत्याकांड का खुलासा

Jabalpur Murder: जबलपुर में मक्खियों ने एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा दिया। दरअसल कुछ दिन पहले जबलपुर में एक व्यक्ति का शव खेत में बरामद हुआ था। इस हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस के आला अधिकारी और थाने का पूरा स्टाफ जुटा हुआ था। लेकिन कुछ हासिल नहीं हो रहा था। लेकिन जांच के दौरान ही मक्खियों ने इस केस को नई दिशा दिखाई। आरोपी के इर्द-गिर्द लगातार मक्खियों के भिनभिनाने के चलते पुलिस को उसपर शक हुआ। जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने सारा सच बयान कर दिया। शराबखोरी के विवाद को लेकर व्यक्ति को उसी के भतीजे ने मौत के घाट उतार दिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चाचा ने भतीजे के साथ बनाया चिकन-दारू का प्लान

यह घटना जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र के देवरी टपरिया गांव की है। इस गांव के रहने वाले मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर ने अपने भतीजे धर्म उर्फ अबी ठाकुर के साथ शराब और चिकन पार्टी करने का प्लान बनाया। चाचा ने फोन करके अपने भतीजे को बुलाया। किचरगंवा थाने के सामने एक दुकान पर दोनों ने चिकन बनवाकर खाया और शराब पी। जिसके बाद चाचा मन्नू ने अपने भतीजे को चिकन और शराब खरीदने के लिए कम पैसे मिलाने का ताना दिया। जिस पर उनमें विवाद शुरू हो गया और चाचा ने भतीजे को डंडे से मारा भी। इसी दौरान बात इतनी बिगड़ गई कि भतीजे ने चाचा को डंडे से इस कदर मारा कि उसकी मौत हो गई।

हत्या कर खेत में फेंका शव

मृतक की लाश दूसरे दिन गांव के एक खेत में मिली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई। इस दौरान आरोपी अभी ठाकुर भी पुलिस के साथ पूरे समय मौजूद रहा और इस वारदात से अनजान बनता रहा। इस मामले की जांच के दौरान ही कुछ मक्खियां लगातार अभी ठाकुर के इर्द-गिर्द भिनभिनाती रही। जिससे पुलिस को उसपर शक हुआ और जब पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया।

End Of Feed